जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लगातार किए जा रहे भारी वाहनों के कागजात की चेकिंग के दौरान केवल दिसंबर माह में कुल 193 भारी वाहनों की जांच कर रू0 12,78,048 की राजस्व की वसूली की गई जबकि 95 वाहनों को जब्त किया गया।
अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक कुल 1851 भारी वाहनों की जांच की गई जिससे कुल रू0 70.81 लाख रूपए राजस्व की वसूली की गई और 1241 वाहनों को जब्त किया गया।
गाड़ियों का निबंधन
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 माह तक कुल 61,867 गाड़ियों का निबंधन किया गया, जिसमें ट्रक 1972, बस 53, कार एवं स्टेशन वैगन 7239, टैक्सी 529, जीप 102, तीन पहिया वाहन 1332, दो पहिया 49597, ट्रैक्टर 322, ट्रेलर 162, अन्य 559 गाडियों का निबंधन किया गया। केवल दिसंबर माह में ट्रक 222, बस 8, कार एवं स्टेशन वैगन 977, टैक्सी 55, जीप 9, तीन पहिया वाहन 165, दो पहिया 5756, ट्रैक्टर 26, ट्रेलर 26, अन्य 65 गाड़ियों का निबंधन किया गया।
चालक अनुज्ञप्ति(ड्राइविंग लाइसेंस)
जिला परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक कुल 33,383 चालक अनुज्ञप्ति (ड्राईविंग लाईसेंस) निर्गत कर कुल 2,18,89,000 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई। जिसमें गैर व्यावसायिक अनुज्ञप्ति व लाईसेंस कुल 14,473 हैं। जिसमें पुरूष 11451 और महिला 3022 जबकि प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति व लर्निंग लाईसेंस कुल 18910 निर्गत किये गये। जिसमें पुरूष 15945 और महिला 2964 है।
केवल दिसंबर माह की बात करें तो कुल 3551 ड्राईविंग लाईसेंस निर्गत किये गये। जिससे कुल 32,98,500 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई। जिसमे गैर व्यावसायिक अनुज्ञप्ति कुल 1702, जिसमें पुरूष 1495 और महिला 207 जबकि लर्निंग लाईसेंस कुल 1849, जिसमें पुरूष 1552 और महिलाओं की संख्या 296 थी।
Comments are closed.