जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित विश्वस्तरीय समागम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने गुरु दरबार में हाजिरी देने एवं संगत के दर्शन करने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और इसको लेकर बिहार सरकार तथा एसपीजी तैयारी में जुटी हुई है. तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंधन कमेटी एवं संगत में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है कि 352 वे प्रकाश पर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल दीवान में रहेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी सिख संगत की ओर से उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह ने गुरु दरबार में हाजरी भरने का निमंत्रण दिया है.
ऐसी संभावना है कि झारखंड के मुख्यमंत्री भी 13 जनवरी को दर्शन के लिए पटना साहेब पहुंचेंगे.उक्त जानकारी तख्त श्री हरमंदिर साहब प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह ने दी है.सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि पटना में संगत के लिए टेंट सिटी बन गई है और पटना साहिब के कई विद्यालयों एवं कॉलेजों में संगत के ठहरने की व्यवस्था की गई है बिहार सरकार हर स्तर से प्रबंधन कमेटी के साथ समन्वय बनाकर सहयोग प्रदान कर रही है जिला प्रशासन एवं सरकारी विभाग के साथ ही पटना के निवासियों में भी काफी उत्साह है
इंदरजीत सिंह ने बताया कि पटना में प्रभात फेरिया निकल रही है और 12 जनवरी को नगर कीर्तन निकाला जाएगा तथा 12 एवं 13 कीर्तन दरबार के साथ ही कवि दरबार भी सजाए जाएंगे और 13 जनवरी के 11 बजे सुबह में प्रधानमंत्री का आगमन होगा.
इसके साथ ही सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि 18 एवं 19 जनवरी को पूरी एवं कटक में भी एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरमंदिर साहिब कमिटी पटना एवं सिख बोर्ड ओडिशा की बड़ी भूमिका है यहां पूरी के बाउली साहब से कटक दातुन साहिब के लिए नगर कीर्तन निकाला जा रहा है या नगर कीर्तन गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व को समर्पित है सरदार इंद्रजीत सिंह ने झारखंड खासकर जमशेदपुर एवं बंगाल के खड़कपुर तथा कोलकाता की संगत से इसमें शामिल होने की अपील की है
Comments are closed.