जमशेदपुर। हरिद्रार से पूरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में लावारिस बैग से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गई जहां टाटानगर स्टेशन में ट्रेन के आते ही जीआरपी व आरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने बड़ी मुस्तैदी से A1 कोच की जांच पड़ताल की.बाद बैग के मालिक पता चल जाने के बाद उस मालिक को बैग सौप कर ट्रेन को रवाना किया गया।
हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस के ए-1 कोच के सीट नंबर 27 पर एक लावारिस बैग की यात्रियों की सूचना पर मंडल रेलवे कंट्रोल से सतर्कता का आदेश जारी हुआ था। इससे टाटानगर में ट्रेन आने से पूर्व जीआरपी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर जवानों समेत प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक ने बैग को यात्री का बताया। इससे ट्रेन में बैग लावारिस होने की सूचना अफवाह साबित हो गया। वहीं, जीअरपी की पूछताछ में यह सामने आया कि, ए-1 कोच के सीट नंबर 27 नंबर सीट के यात्री का एक दोस्त एस-8 कोच में था। चक्रधरपुर स्टेशन के बाद वह सीट पर बैग छोड़कर दोस्त के पास चला गया था। इस बीच किसी ने लावारिस बैग की सूचना मंडल रेल मुख्यालय में भेज दिया था। इधर, बैंगका विवाद खत्म होने पर ट्रेन कुछ देर रूककर पुरी के लिए रवाना हो गई।
Comments are closed.