पलामू।शहर के बाईपास रोड बैरिया के निकट अपराधियों ने सोमवार की रात एक कपड़ा व्यवसाई को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी विशाल जायसवाल चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी बताया गया है। सोमवार की देर शाम वह कुछ कार्य वस बाईपास रोड बैरिया की और गया था। जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। गोली उसके गर्दन में लगी और मूंह से निकल गई। घायल अवस्था में ही वक्ष खुद मोटरसाइकिल चलाते हुए सदर अस्पताल पहुंचा और अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी। चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में उसका उपचार किया ।प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राँची भेज दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची ।हालांकि गोली किसने चलाई व घटना के पीछे कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।जख्मी विशाल जयसवाल का मेदिनीनगर के चौधराना बाजार में कपड़े का दुकान है। वह रात्रि में दुकान बंद करने के बाद बाईपास रोड की ओर गया था। इसी बीच अपराधियों से गोली मार दी। पुलिस घटना की जांच में जुटी
Comments are closed.