क्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के इतवारी स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य करने के लिए नॉन इंटरलोंकिंग कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर देर से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-
अप लाईन में प्रभावित होने वाली गाडियां-
1.दिनांक 05 जनवरी, 2019कोटाटानगर से छुटने वाली 58111टटानगर-ईतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त होगी एवं इस गाडी को प्रति बिलासपुर से ही 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर रवाना की जायेगी एवं दिनांक 04 जनवरी, 2019 को ईतवारी से 52112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।
2.दिनांक 07 जनवरी, 2019कोटाटानगर से छुटने वाली 58111टटानगर-ईतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त होगी एवं दिनंाक 08जनवरी, 2019 को बिलासपुर से ही 58112ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर रवाना की जायेगी एवं दिनांक 07जनवरी, 2019 को ईतवारी से 52112ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
3.दिनांक 03 से 07जनवरी, 2019 तक बिलासपुर से चलने वाली 12855बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नगापुर तक चलेगी एवं दिनांक 03 से 07जनवरी, 2019 तक इतवारी से चलने वाली 18240इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस नागपुर-कलमना होकर चलेगी।
4.दिनांक 03 से 07जनवरी, 2019 तक गेवरारोड से चलने वाली 18239गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नगापुर तक चलेगी एवं दिनांक 04 से 08 जनवरी, 2019 तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नागपुर-कलमना होकर चलेगी।
Comments are closed.