● भाजपा जिला प्रवक्ता ने डीएफओ से की शिकायत
● गोविंदपुर थाना के पहुंचते ही गायब हो गए वसूली करने वाले
जमशेदपुर।
घोड़ाबांधा के थीम पार्क में पिकनिक मनाने वाले परिवार और सैलानियों से प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके लिए बाकायदा ”थीम पार्क घोड़ाबांधा” के नाम से गुलाबी रंग की पर्ची भी सैलानियों के हाथों में थमाई जा रही है। रविवार को जब पिकनिक मनाने वालों की भीड़ अधिक रहती है तब कुछ मनचलों ने इसी आड़ में अवैध कमाई की तरकीब निकली। थीम पार्क के भीतर वाहन ले जाने और पार्किंग के नाम पर मनमानी शुल्क वसूली जा रही है। यह सबकुछ वहाँ मौजूद वन रक्षक और वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में होती रही। रविवार को पिकनिक मनाने पहुँचें कुछ युवकों ने इस आशय की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने किया। भाजपा जिला प्रवक्ता ने इन मामले में पहले वन विभाग के वरीय अधिकारियों का पक्ष जानने और इस संदर्भ में डीएफओ कार्यालय द्वारा ज़ारी किसी प्रकार की अधिसूचना के बारे में जानकारी के लिए ज़िले के डीएफओ अभिषेक कुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। डीएफओ को व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त रसीद भी भेजी गयी और थीम पार्क में हो रही वसूली पर संज्ञान लेने को कहा गया। डीएफओ ने भाजपा जिला प्रवक्ता को बताया कि फिलहाल पार्क में प्रवेश और पार्किंग के लिए विभाग की ओर से किसी प्रकार की शुल्क वसूली का निर्देश या अधिसूचना ज़ारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा हो तो वह सरासर ग़लत है। डीएफओ ने इस मामले में विभागीय इन्क्वारी का भी भरोसा दिलाया। सम्बंधित मामले को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने गोविंदपुर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली से फ़ोन पर उक्त अवैध वसूली की सूचना देते हुए इसे रोकने का आग्रह किया। गोविंदपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुँचीं लेकिन तबतक फ़र्ज़ी रसीद से वसूली करने वाले युवक वहाँ से फ़रार हो चुके थे। अंकित आनंद ने कहा कि घोड़ाबांधा स्थित थीम पार्क क्षेत्र का सबसे बड़ा और खूबसूरत पार्क है। इस लिहाज़ से घूमने और पिकनिक मनाने वालों की काफ़ी भीड़ होती है। पार्क के मेंटेनेंस के लिए विभाग अगर कुछ शुल्क निर्धारित करती है तो उससे आपत्ति नहीं है। लेकिन बिना किसी आदेश के फ़र्ज़ी ढंग से लोगों से वसूली करने वालों पर कड़ी कार्यवाई जरूरी है।
” वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पार्क के नाम पर इस तरह की अवैध वसूली गलत है। बिना विभागीय कर्मचारियों के मिलीभगत से ऐसा कर पाना असंभव है। डीएफओ अपने स्तर से विभागीय जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाई निश्चित करें ” :- अंकित आनंद, जिला प्रवक्ता, भाजपा।
Comments are closed.