संवाददाता,जमशेदपुर ,23सितंबर।
जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने सेवानिवृत करनल तपन कुमार मंजी के घर से चुराये लेपटॉप और दो मोबाइल फोन के साथ अरुण दास उर्फ हकला को गिरफ्तार किया है। वह सोनारी सरस्वती नगर बिरसा बस्ती निवासी है। 12 अगस्त को तपन कुमार मंजी के घर से उक्त समानों की चोरी हो गयी थी।
Comments are closed.