।
रांची रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक आज झारखंड ओलंपिक संघ कार्यालय पटेल पार्क के पास- मे संपन्न हुआ ।बैठक की अध्यक्षता रांची जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने किया ।राँची जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने आगामी फरवरी माह में होने वाली स्टेट गेम्स के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये। बैठक में विभिन्न जिला इकाई के राँची जिला ओलंपिक संघ से संबद्धता पर भी चर्चा की गयी। इसके अलावा झारखंड गेम्स के लिए सभी टीमों की भागीदारी के लिए भी अपने अपने यूनिट को सुनिश्चित करने को कहा गया। झारखंड स्टेट में कुल 30 स्पर्धा होने हैं। बैठक में अनिल जायसवाल ,शिवेंद्र दुबे ,कोषाध्यक्ष उदय साहू निरंजन शर्मा, केके सिंह ,शशांक सिंह,आशीष बोस ,सुदीप्ता मुखर्जी ,विनय विभाकर, प्रवीण सिंह, प्रभाकर कुमार ,एन के डे प्रियदर्शी अमर, सुरेश कुमार ,सुधांशु कुमार ,राजेंद्र शिवमुनि प्रसाद, शैलेंद्र दुबे ,गोविंद झा सहित कई अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे
Comments are closed.