जमशेदपुर।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, महामंत्री सुदीप पटनायक, भाजपा नेताओं तथा सैंकड़ों किसानों के साथ बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय पहुँचे। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण प्रखंड कार्यालय परिसर में ही किसानों के संग बैठकर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह एवं सीओ हीरा कुमार के साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में डाॅ गोस्वामी ने बातें की। किसान विगत महीनों शसक रोग से क्षतिग्रस्त हुए धान के फसल के मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने की मांग किये। सीओ हीरा कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे सात दिनों के भीतर किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु अपनी अनुशंसा सरकार को भेज देंगे।
डाॅ गोस्वामी ने सीओ से सभी गरीब बुजुर्गों तथा विधवाओं को पेंशन हेतु शीघ्र अनुशंसा करने का आग्रह किया। किसानों ने बीडीओ तथा सीओ से सरकार द्वारा भेजी गई दलहन के बीज तथा कृषि उपकरण किसानों तक नहीं पहुँचने की शिकायत की। इसपर बीडीओ ने जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर जांच करवाने का आश्वासन दिया। डाॅ गोस्वामी ने बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामप्रधानों, मांझी बाबा तथा डाकुआ आदि के मानदेय हेतु सरकार को शीघ्र अनुशंसा भेजने का अंचल अधिकारी से आग्रह किया।
डॉ गोस्वामी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन सिंह से फोन पर बात कर धान क्रय केंद्र में धान बेचने के लिए पंजीयन कराने की कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह किया।
किसान व प्रशासन वार्ता में प्रमुख रूप से रंजीत बाला, राज कुमार कर, कुमार गौरव पुष्टि, मुना पाल, सुदामा प्रहराज, असीम सेनापति, उत्पल पैड़ा, निर्मल मुर्मू, आशीष गिरि, गणेश हांसदा, पियुष प्रधान, भूपति नायक, गंगाधर नायक, कमल कांत बेरा, अभिजीत बाग, अभिजीत दास, कमल कांत सिंह, आशीष महापात्र, बाबू दास आदि शामिल हैं।
Comments are closed.