खेल को प्राथमिकता देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य:- अरविंद सिंह
सरायकेला ।ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत पाधकुम में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह अपने कर कमलों से फीता काटकर किए। तत्पश्चात क्रिकेट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान क्रिकेट के खिलाड़ियों से रूबरू भी हुए और उनसे मिलकर उनको प्रोत्साहित करने का काम भी किए।
इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ाना है। जिससे वह अपने गांव के साथ राज्य का भी नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मुझसे जो भी सहयोग होगा मैं हर पल सहयोग देने के लिए तैयार हूं। अंत में उन्होंने कहा कि खेल को प्राथमिकता देना ही हमारा मुख्य उद्देश्यहै।
इस मौके पर संजय मंडल, विनय आदित्य, स्वपन आदित्य देव, नारायण मंडल, धनेश यादव, नवीन मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.