पलामू: प्रधानमंत्री के पांच जनवरी को पालमू ज़िला मुख्यालय मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा परिसर को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। लातेहार, पालमू व गढ़वा जिला प्रशासन संयुक्त रूप से समन्वय बना कर अपनी देख रेख में तैयारियां करा रहे हैं। सारी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। चियांकी हवाई अड्डा परिसर में पालमू के उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा 24 घंटे कैम्प किये हुए हैं। यहां की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ, झारखण्ड पुलिस सहित आईबी, व राज्य एवं केन्द्र की कई एजेंसियों के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर जैमर लगा दिया गया है। यह जैमर प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके जाने तक रहेगा। लोगों की सुविधा के लिए 30 एलईडी टीवी लगा दिए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों को पास निर्गत कर दिया है। प्रधानमंत्री के कार्यकम में इस बार लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। संमय सब पूर्व जाने वालों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे चिंयाकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां मंडल डैम का शिलान्यास सहित कई योजनाओं का आॅन लाईन शिलान्यास करेंगे।
जिन योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास उनके नाम इस प्रकार हैं:
सोन नदी से पाईप लाईन के माध्यम से पलामू को पानी देने, गढ़वा के बांके जलाशय योजना, हरिहरगंज के बटरे जलाशय योजना, चतरा के अंजाने जलाशय योजना सहित राज्य के मुख्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Comments are closed.