हर हर महादेव सेवा संघ का कंबल वितरण अभियान जारी ।
# आज चार स्थानों पे किया गया वितरण ।
# चार को होगा सेवा का अंतिम दिन ।
जमशेदपुर। ठंड में राहत पहुंचाने के उदेश्य से हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा चार स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया इन स्थानों में उलीङीह (मानगो),शांति नगर (मानगो),बागबेङा व आदित्यपुर में कंबल वितरण किया गया ।
संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की कहा कि आप सबके आशीर्वाद से ही हम पिछले चौदह वर्षों से सेवा का यह कार्य कर पाए हैं ओर आपका आशीर्वाद रहा तो इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखते हुए आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा ।
इन्ही बातों के साथ काले ने जरूरतमंदो में कंबल बांटे ।
जरूरतमंदों में शामिल बुज़ुर्गों ने अपने दोनों हाथ उठा के ईश्वर से काले को के लिए माँगी दूँआएँ । कहा “ ज़ुग-ज़ुग जियो “ काले कंबल वाले “
काले ने कहा की ये उनका परम सोभाग्य है कि ईश्वर ने उनको ये अवसर प्रदान किया।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में उलीङीह व शांति नगर (मानगो) से संजय सिंह,शुकुल सिंह,मझला,श्रेष्ठ,किङु,करवा,सुशीला मिंज,कल्पना सेन,सोनू कच्छप,अर्जुन सिंह बागबेङा से अवधेश कुमार ….आदित्यपुर से बिनोद श्रीवास्तव,अमृता देवी,मनोज तिवारी,सुनील आदि अन्य सदस्यों का योगदान रहा
Comments are closed.