● सेलिब्रेशन से पूर्व बच्चों की कराई गयी नाखून और हेयर-कटिंग
जमशेदपुर।
जादूगोड़ा के नज़दीक खड़ियाकोचा गाँव में नन्हें बच्चों संग समाधान ने नए साल की खुशियाँ मनाई। संस्था ने सबर समुदाय के उक्त गाँव को मुख्यधारा से जुड़ने हेतु दत्तक ग्रहण किया है। बुधवार को समाधान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने खड़ियाकोचा गाँव के नन्हें बच्चों के मध्य पहुँच केक काटकर नए साल की बधाई दी। उन्होंने बच्चों और वहाँ के निवासियों को केक और मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी। यह दूसरा मौका था जब बच्चों ने उल्लासपूर्वक नए साल के जश्न सेलिब्रेट किया। समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि खुशियाँ परिवार के बीच ही सुकून देती हैं। कहा कि विगत दो साल से समाधान उक्त गाँव के विकास की दिशा में प्रयत्नशील है। नववर्ष 2019 का जश्न मनाने से पूर्व समाधान की ओर से स्थानीय बच्चों के स्वच्छता और सेहत का भी विशेष ख़्याल रखा गया। संस्था ने शहर से बार्बर (नाई) ले जाकर बच्चों की नाखून और हेयर-कटिंग करवाई तथा उनके अभिभावकों को भी स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वस्थ्य आदतें अपनाने ज़रूरी हैं। मौके पर समाधान की अध्यक्ष पूनम विग समेत संतोष कुमार एवं खड़ियाकोचा निवासी मौजूद थे।
Comments are closed.