जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लालखटंगा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का परिभ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्क में बने विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और इसमें से कुछ सुधार के सुझाव अधिकारियों को दिए। परिभ्रमण के दौरान पार्क घूमने आए लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें और सेल्फी खींचने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और उनके साथ सेल्फी खिंचाई। छोटे बच्चों के साथ उन्होंने झूले का भी आनंद लिया। इस दौरान पीसीसीएफ श्री संजय कुमार समेत वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.