धनबाद
धनसार थाना अंतर्गत गांधी नगर महावीर स्थान के समीप आपसी विवाद में गोली चलने से अवधेश सिंह (35) नामक व्यक्ति घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार चल रहा है। फिलहाल घायल अवधेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, वहीं सूत्रों की मानें तो गोली अवधेश की आंख को छूते हुए नीकल गयी।घटना के बारे में घायल अवधेश ने बताया की आज शाम वह घर के समीप ही अपने साथियों के साथ बैठे थे तभी संटू सिंह,अशोक गुप्ता व गामा राय आये और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर संटू सिंह ने गोली चला दी इसके बाद अवधेश के दोस्तों से हाथापाई के दौरान संटू सिंह के पिस्टल की मैगजीन भी वहीं घटनास्थल पर गिर गयी।31 दिसम्बर की रात अवधेश अपने साथियों के साथ गांधी नगर महावीर स्थान स्तिथ अपने घर के समीप गाना बजा रहे थे जो कि पास के रहने वाले संटू सिंह जो कि वार्ड 31 की पार्षद सुमन सिंह के भाई को नागवार गुजरी, जिसके बाद संटू ने जाकर गाना बन्द करा दिया था। वहीं घायल अवधेश का कहना है कि कल रात गाना बन्द कराने के लिए संटू सिंह ने हवाई फायरिंग भी की थी।घटना की सूचना मिलते ही धनसार पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार भी पीएमसीएच पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ले रहे
Comments are closed.