सरायकेला – नेशनल चैम्पियनशिप में झारखंड ताइक्वांडो अकादमी को मिला तीसरा स्थान

79

सरायकेला।

विगत 27 से 30 दिसम्बर तक कोलकŸा के गिरीश पार्क में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में झारखंड ताइक्वांडो अकादमी तथा शोसल एक्शन के खिलाड़ियों को 11-11 स्वर्ण व रजत तथा 21 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। उक्त चैम्पियनशिप में आयोजक बंगाल की टीम प्रथम तथा छŸायगढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। झारखंड ताइक्वांडो अकादमी एवं शोसल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है। इस अवसर पर टीम के कोच दयाल सिंह मेहरा, विक्रम बारीक, विशाखा मल, मैनेजर सुमंत कुम्भकार, बलराम तांती आदि मौजूद थे। उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों में संजना कुमारी, आशमी कुमारी, रुपा रंजनी, प्रिया रानी, अनंतिका बेहरा, हेमंत कुमार मार्डी, विमल सोरेन, अभिजीत मंडल, अशोक महतो व अभिनव राज तथा रजत पदक पाने वालों में नेहा कुमारी, प्रीति नाग, आकांक्षा रानी, पूजा प्रंतिका, नागेश्वरी बास्के, नीतिश प्रधान, आदर्श सिंह, अमन गुप्ता, अभिषेक दास, काशीनाथ बेरा व रवि मिश्रा शामिल हैं। जबकि कांस्य पदक पाने वालों में मोहिनी टुडू, स्मृद्धि मिश्रा, सुजाता कोड़ा, संचिता महतो, खुशी कुमारी, अंकिता, महिमा लकड़ा, प्रियंका मांडी, विवेक राज महतो, शंका गोडसोरा, सुमित कुमार महतो, राहुल सांगा, रोहित सांगा, सुजल कंसारी, देव प्रधान, अमन राज, आदित्य कुमार, अमरनाथ राय, बलबीर दास, शिवम मिश्रा, जय प्रकाश तथा विशाल मुंडा आदि शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More