संवाददाता.जमशेदपुर.22 सितबंर
पूर्वी सिहंभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय खाँ ने जुगसलाई पदयात्रा की।कार्यक्रम के शुऱुआत जुगसलाई स्टेशन चौक पर स्थित प्रदीप मिश्रा के प्रतिमा को माल्यर्पण कर श्रद्धाजंली अर्पित किया ।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश की काग्रेसं पार्टी ने शहीदो का सम्मान करती है प्रदीप मिश्रा ने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया और काग्रेसं के सच्चे सिपाही थे.उन्होने कहा कि पार्टी अपने स्तर से हर साल प्रदीप मिश्रा जंयती मनाया जाएगा.कार्यक्रम में अरविदं मिश्रा ,सुरेशधारी ,मनोज यादव,ज्योति मिश्रा ,आशीष रजक,बिट्टु सहित कई लोग मौजुद थे।
Comments are closed.