जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज जमशेदपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। संवाददाता सम्मेलन के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ “चाय पर चर्चा” की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के लिए देश-विदेश में कहीं भी हो रहे अनूठे और जन कल्याणकारी कार्यों के विषय में सुझाव आमंत्रित किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भी यदि कहीं किसी जिले में कुछ अच्छा हो रहा है, किसी गांव प्रखंड में कोई व्यक्ति के द्वारा वृहत समाज के विकास और कल्याण के लिए कुछ कार्य किए जा रहे हैं तो उन्हें व्यापक पटल पर सामने लाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य में मीडिया की महती भूमिका है। मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में जाकर जन चौपाल करने का मकसद यही है कि सीधे जनता के मन की बात को सुन सकें। जनता से रूबरू होकर जमीनी हकीकत को जानने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही वास्तव में किस चीज की जरूरत कहां पर है सीधे जनता से इस बात की जानकारी मिल जाती है।
किस चैनल से मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगे
एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्षेत्र भ्रमण और रिपोर्टिंग के क्रम में कई जगह से अनूठे प्रयोग, सुझाव और सूचनाएं रहती हैं उनको किस जरिए से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के मुख्य सेवक तक पहुंचने के सभी चैनल खुले हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अपना निजी नंबर पत्रकारों के साथ साझा किया और कहा कि आम जनता से सरोकार रखने वाले सभी संदेशों का स्वागत है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए सवेरे में पत्रकार भी अपनी लेखनी को सत्य की शक्ति से सशक्त करते हुए जो खामियां हैं उसको बताने का काम करें और जो अच्छाइयां हैं उसको दिखाने और लिखने का काम करेंगे ऐसी उम्मीद राज्य सरकार को है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल में नई ऊर्जा और नई उमंग का संचार राज्य के कण कण में हो और हमारी सरकार इसी तरह पूरी प्रतिबद्धता के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे के आंसू को पोंछने का काम करें यही परमशक्ति से कामना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 विकास और सरकार पर भरोसे का वर्ष है। मेरा व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। सवा तीन करोड़ जनता का सुख मेरा सुख सवा 3 करोड़ जनता का दुख मेरा दुख है।
Comments are closed.