चाईबासा : वार्ड संख्या 19 में ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर 40 कंबल का वितरण किया गया।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि त्रिशानु राय के हाथों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। गत दिनों से बड़ी कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण का निर्णय नगर परिषद द्वारा लिया गया । जिससे जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।
मौके पर त्रिशानु राय ने कहा कि दिन प्रतिदिन पारा गिरता जा रहा है। कड़ाके की ठंड से कांप रहे लोगों की नि:स्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है तथा गरीबों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि गरीब , असहाय और लाचार लोगों की मदद करना हर मानव का धर्म है।
Comments are closed.