कोलकाता
दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 (अक्टूबर- दिसंबर) की चौथी बैठक को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पी. एस. मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में अपर महाप्रबंधक ए. के. दत्त, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) संजीव मित्तल सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं रेल कारखाना, खड़गपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री राजा राम प्रसाद उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया । इस बैठक के आरंभ में दक्षिण पूर्व रेलवे के परिचालन विभाग के गृह पत्रिका का विमोचन महाप्रबंधक के कर कमलों द्वारा किया गया । रेल मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत 07 अधिकारियों/कर्मचारियों को महाप्रबंधक महोदय द्वारा व्यक्तिगत नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई ।
मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ने भाषा प्रशिक्षण, फाइलों के शीर्ष द्विभाषी और आशुलिपि प्रशिक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिस पर अमल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अवकाश के लिए दी जाने वाली आवेदन हिंदी में होनी चाहिए जिससे राजभाषा का प्रयोग-प्रसार में वृद्धि हो सके । बैठक में मंडलों से आए अधिकारियों ने अपने यहां राजभाषा में हो रहे विशेष कार्यों की जानकारी दी । राजभाषा के प्रचार-प्रसार में आई प्रगति पर महाप्रबंधक महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की । अंत में श्रीमती आशा मिश्रा, राजभाषा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई ।
Comments are closed.