पलामू – हाईवा लूट की योजना बनाते,चार गिरफ्तार

560

पलामू।
पुलिस ने हाईवा ट्रक लूट की योजना बना रहे चार अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार किया है। बतादे कि बीते दिनों 15 दिसंबर 2018 के दरमियानी रात के करीब पुलिस गश्त पर निकली थी, रात्रि 1:30 बजे पुलिस को हिंडालको कोल माइंस के पास गुप्त सूचना मिली कि हिंडालको के पार्किंग स्थल के आगे सिक्का मोड़ के नजदीक 6 से 7 अपराधकर्मी लूट – डकैती के उद्देश्य से हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं।पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को सूचित करते हुए, एसपी इंद्रजीत महथा के दिशा – निर्देश में एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में छापामारी की गई तो हिंडालको पार्किंग स्थल के आगे सिक्का मोड़ के नजदीक निरंजन मेहता 20 वर्ष पिता नरेश महतो, रंजीत कुमार सिंह 20 वर्ष पिता अवधेश सिंह, विवेक सिंह 19 वर्ष पिता स्व. लक्षमणदेव सिंह, शशि भूषण सिंह 21 वर्ष पिता चन्द्रिका सिंह को हाईवा लूट का योजना बनाते समय हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. ये सभी ग्राम सिक्का थाना पड़वा रहने वाले तथा दो अपराधी भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पिस्टल, गोली, चाकू इत्यादि सामान बरामद किया गया है. तथा इस संबंध में पड़वा थाना कांड संख्या 129/18, धारा 399/402 भा.द.वि एंव 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More