जमशेदपुर।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा वीडियो संवाद के माध्यम से मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों के अपग्रेडेशन से संबंधित समीक्षा के उपरांत दिशा निदेश दिये गये।
आज वीडियो संवाद के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची में योग्य मतदाता का नाम न छूटे, साथ ही मृत्य और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम भी संशोधित करने संबंधी दिशा निर्देश चुनाव आयोग के झारखण्ड प्रभारी के0एन0भर और संदीप सक्सेना उप चुनाव आयुक्त,भारत सरकार द्वारा दिया गया। वहीं मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा और मतदान केन्द्रों के अपग्रेड संबंधित समीक्षा पदाधिकारियेां द्वारा की गयी।
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य चलाया जाता है। वहीं मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.