जमशेदपुर -छात्रवृत्ति एवं साईकिल से संबंधित भुगतान छात्रों के खाते में दिसंबर माह में करें- अमित कुमार
जमशेदपुर।
कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी बीईओ और बी डब्लयू ओ को आपस में समन्वय स्थापित कर छात्रवृत्ति एवं साईकिल से संबंधित भुगतान छात्रों के खाते में दिसंबर माह तक कराने के निर्देश दिए।जिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में एकलब्य विद्यालय (ईएमआरएस) के चल रहे निर्माण कार्य को मार्च तक पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने पदाधिकारी को दिया।चाकुलिया में मनोहरलाल उत्क्रमित विद्यालय का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिया। गुड़ाबांदा के काड़िया बांदा में 23 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को दिया।जिले में 11 ब्लाॅक में 55 सरना मसना स्थल के चहारदीवारी एवं निर्माण कार्य को यथाशीघ्र कराने का निर्देश ब्लाॅक कल्याण पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिए।आज की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद्, सभी बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.