हर वह व्यक्ति जो कि ग्रामीण विकास में और गांव में समन्वय स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं उनके प्रति सरकार आदर और सम्मान की भावना रखती है- श्री अमित कुमार, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम
सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान घटवाल एवं तावेदारों की उपस्थिति को जोहार, उपायुक्त
जमशेदपुर। जिले के सभी प्रखंडों से आए हुए ग्राम प्रधानों, घटवाल एवं तावेदारों के साथ आज संवाद कार्यक्रम का आयोजन एक्सएलआरआई टाटा प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने विगत 6 दिसंबर को कैबिनेट के माध्यम से यह निर्णय लिया कि झारखंड की संस्कृति के संरक्षक और गांव की सामाजिक संस्कृति के रक्षक ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, तावेदार और घटवाल बंधुओं को सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 1694 प्रतिनिधियों को यह सम्मान राशि प्रतिमाह ₹1000 डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है। यह राशि हर महीने उनके खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान राशि इस बात की द्योतक है कि इस संस्था के प्रति सम्मान की भावना झारखंड सरकार रखती है और इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि ग्रामीण स्वशासन और विकास की सोच को सबसे निचले स्तर तक कार्यान्वित करने की सोच को सार्थक करने में ग्राम प्रधानों की महती भूमिका है।उपायुक्त ने कहा कि झारखंड की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में आप सभी की निर्णायक भूमिका को झारखंड सरकार ने स्वीकार किया है। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय की उपस्थिति इस बात की परिचायक है कि सरकार आप लोगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना चाहती है। उपायुक्त ने कहा कि गांव व ग्रामीणों के बीच आप की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए सरकार की यह मुहिम है। इसी मुहिम के तहत सरकार आपकी सक्रिय भागीदारी को देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में ग्रामीण स्तर पर योजनाओं में आपकी सहभागिता सुनिश्चित की जाती है और जब कभी भी ग्राम सभा का आयोजन होता है उसका नेतृत्व आप कर रहे होते हैं। आपके माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का कार्यान्वयन धरातल पर होता है। आप सभी लोग सैकड़ों की संख्या में यहां पर उपस्थित हुए
हैं, आप की उपस्थिति को हम सलाम और जोहार करते हैं। उम्मीद करते हैं कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में और खासतौर से ग्रामीण आदिवासी बहुल क्षेत्र में यह सशक्त रूप से संदेश जाएगा कि हर वह व्यक्ति जो कि ग्रामीण विकास में और गांव में समन्वय स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं उनके प्रति सरकार आदर और सम्मान की भावना रखती है और इसी सम्मान की भावना को आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए यहां पर माननीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हैं।
Comments are closed.