जमशेदपुर। लोकतंत्र में जनता मालिक है। उक्त बात आज नगर विकास मंत्री झारखण्ड सरकर सी0पी0सिंह ने जिला स्तरीय ग्राम प्रधान, घटवाल और तावेदरों को सम्मानित करने हेतु आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओ को गांवों में सफलीभूत करने में ग्रामप्रधानों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम प्रधानो को सम्मान देने का काम तो शरुआत है। सरकार आपकी है।सरकार की प्राथमिकता सरकारी योजनाओ में आपकी सहभागिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानो की भी बड़ी जिम्मेवारी है की जिस तरह आप गांव के लोगों के सुख दुःख में शामिल होते हैं उसी तरह गांव में बने शौचालयो के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिये आप ग्रामीणों को समझाये। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आप सबो के जीवनस्तर में सुधार के लिये कई योजनाये जैसे उज्ज्वला योजना ,सौभाग्य योजना विभिन्न पेंशन योजना चलाई जा रही है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी लोगो को संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में घाटशिला प्रखंड के दुबराजपुर गांव के ग्राम प्रधान सुधीर टुडु,मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इचड़ा गांव के ग्राम प्रधान युगल सिंह सरदार और घाटशिला प्रखंड के बड़ा जामदा गांव के ग्राम प्रधान रामचंद्र सोरेन ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में एस सी एस टी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत ललिता देवी,अंजू कुमारी और देवेन्द्र बास्के के साथ अन्य लोगो को मुआवजा राशि प्रदान की गई। लगभग 3 दर्जन लोगो को कल्याण विभाग द्वारा वन पट्टा अधिकार पत्र का वितरण किया गया। गौरतलब है कि झारखण्ड सरकार के राजस्व विभाग द्वारा सभी जिलों के ग्राम प्रधान को समान राशि देने का निर्देश दिया गया है इसी आलोक में उक्त कार्यक्रम का आयोजन आज एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में किया गया।
Comments are closed.