चाईबासा – SE रेलवे के GM पहुंचे केदपोसी.चक्रधरपुर से नोवामुंडी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण किया
चाईबासा।*महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे का चक्रधरपुर मंडल का दौरा 25 AC KV traction राजखरसवाँ केंदपोसी के बीच की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एस ई रेलवे के महाप्रबंधक पी एस मिश्रा ने अपने चक्रधरपुर दौरा के दौरान चक्रधरपुर से नोवामुंडी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण किया। नोवामुंडी स्टेशन पहुँच कर स्टेशन का निरिक्षण विस्तार पुर्ण तरीके से किये और रैपिड लोडिंग सिस्टम का भी निरिक्षण किये। नोवामुंडी से डोंगापोसि स्टेशन तक का विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण महाप्रबंधक दुआरा किया गया और साथ ही डोंगापोसि स्टेशन और रेलवे कॉलोनी का निरिक्षण भी किया गया। निरिक्षण के बाद डोंगापोसि से प्रस्थान कर केंदपोसी स्टेशन का निरिक्षण किया गया । चाईबासा स्टेशन पर अवस्थित OHE डिपो, नवनिर्मित 220/25 KV TSS का निरिक्षण एवं चाईबासा स्टेशन का निरिक्षण महाप्रबंधक दुआरा किया गया।
तदुपरांत चक्रधरपुर स्टेशन सायंकाल 6 .30 पर वापस पहुँच कर चक्रधरपुर स्टेशन का निरिक्षण एवं जनता के प्रतिनिधियां, प्रेस बंधुओं आदि से मुलाकात कर रेल मंडल में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
अपने दौरे के दौरान श्री मिश्रा ने अधिकारीयों को हो रहे कार्य को हर हाल में समय पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया और कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
Comments are closed.