संवाददाता,जमशेदपुर,17 सितबंर
एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा के पास एक नाली मे युवक का शव बरामद किया गया है ।शव को देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कही और कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहाँ छुपा दिया गया।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया हैं.
घटना के संबध में बताया जाता है कि एमजीएम थाना के बालीगुमा बस्ती मे एक नाले में लोगो की नजर पङी देखा कि एक युवक पङा हुआ हैं।स्थानिय लोगो ने इसकी सुचना एमजीएम थाना को दी पुलिस घटनास्थल पहुँच कर देखा तो पाया कि नाली मे गिरा युवक मृत पङा है।आस पास लोगो से पुछताछ की गई लेकिन उस,युवक को पता नही चल पाया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है।