जमशेदपुर – 25 नवंबर को ‘समाधान’ के मंडप में पंद्रह बेटियों का होगा भव्य सामूहिक विवाह, आशिष देने आएंगी महामहिम राज्यपाल

230
AD POST
 पंद्रह ई-रिक्शा पर सवार दूल्हे राजा पहुँचेंगे विवाह रचाने
● 24 को हल्दी, मेहंदी और संगीत संध्या, कई महिला विभूतियों का होगा सम्मान
● समाधान द्वारा गोद लिए गाँव खड़ियाकोचा के भी एक युगल का होगा विवाह
● विगत तीन वर्षों में सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधें जोड़ें केक काटकर मनायेंगे वैवाहिक-वर्षगाँठ
जमशेदपुर।
25 नवंबर को सिदगोड़ा के टाउन हॉल ग्राउंड में समाधान संस्था के मंडप में पंद्रह जोड़ों का भव्य सामूहिक शुभ विवाह समारोह संपन्न होगा। इसके निमित्त ज़रूरी तैयारियों में समाधान के सदस्य तेज़ी से जुटे हैं। 25 नवंबर को अभिवंचित एवं वित्तीय रूप से कमज़ोर वर्ग के पंद्रह जोड़ों का भव्य सामूहिक शुभ विवाह संपन्न होगी तथा एक दिन पूर्व (24 नवंबर) को विधि पूर्वक हल्दी, मेहंदी एवं संगीत की रस्म अदायगी की जाएगी। उक्त जानकारी समाधान की ओर से बुधवार (21 नवंबर) को साकची स्थित होटल कैनेलाईट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के क्रम में संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने बताया कि 25 नवंबर को बतौर मुख्यातिथि वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर झारखंड की महामहिम राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू वैवाहिक जोड़ों को सुखद दाम्पत्य जीवन का आशिष देंगी। वहीं विवाह की पूर्व संध्या पर हल्दी मेहंदी और संगीत संध्या का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें विवाह पूर्व पंद्रह बेटियों के हाथों में मेहंदी रचेगी। इस संध्या महिला सशक्तिकरण एवं समाजसेवा की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शहर की कई महिला विभूतियों को समाधान संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 24 नवंबर को संगीत संध्या पर ज़िले के उपायुक्त श्री अमित कुमार एवं एसएसपी श्री अनूप बिरथरे बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
सामूहिक विवाह समारोह पर प्रकाश डालते हुए संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि सामूहिक शुभ विवाह समारोह का यह लगातार चौथा वर्ष होगा जिसमें उसी भव्यता एवं सुव्यवस्थित ढंग से बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। कहा कि दहेज़ प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध “समाधान” लोगों के मध्य जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर लगभग तैयारियां कर ली गयी है वहीं कुछ ख़रीददारी जारी है। बताया कि इस वर्ष भी आयोजन स्थल की सजावट आकर्षक होगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के निमित्त इस वर्ष चार पहिये की जगह पर “ई-रिक्शा” पर सवार पंद्रह दूल्हों की बारात विवाह मंडप तक पहुँचेगी। इसके अलावे सुखमय दाम्पत्य जीवन गुजारने की शुभकामनाएं सहित उपहार के रूप में कई सामग्रियाँ भी समाधान द्वारा मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावे विवाह के दौरान लज़ीज़ व्यंजनों का भी प्रबंध संस्था की ओर से की गयी है। इस वर्ष समाधान द्वारा गोद लिए गए गाँव खड़ियाकोचा के भी एक जोड़े का विवाह सामूहिक विवाह में संपन्न होगी। समाधान इसे लेकर बेहद ख़ुश है वहीं खड़ियाकोचा गाँव के लोग भी शादी समारोह में शामिल होने की तैयारियों में हैं। विवाह के दौरान विगत तीन वर्षों में सामूहिक विवाह के दरम्यान परिणय सूत्र में बंधें जोड़ें भी मौजूद रहकर अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाएंगे।
प्रति वैवाहिक जोड़ों को समाधान द्वारा शुभकामनाएं स्वरूप दी जाने वाली सामग्रियाँ :
दुल्हनों को स्वालंबी बनाने के लिए सिलाई मशीनें,  टेबल फ़ैन, पलंग, गद्दा, तकिया, दो सेट बेड शीट, कंबल, शॉल, 111 पीस के बर्तन सेट, कप सेट, अलमीरा, सूटकेस, वर-वधु के सैंडल और जूते-मोजे, वर-वधु के अंडर गारमेंट्स, वधु के लिए एक लहंगा, तीन साड़ियाँ और दो सूट, दूल्हे के लिए कुर्ता-पैजामा, पगड़ी एवं शर्ट-पैंट, स्वेटर, तीन तौलिया, दुल्हन के श्रृंगार किट बॉक्स, हाथों के चूड़ा, ब्राइडल सेट, दो कुर्सियाँ, चाँदी की मंगलसूत्र, एक जोड़ी बिछिया, एक माँगटीका, जनधन योजना के तहत नया बैंक खाता, जीवन बीमा का सर्टिफिकेट, पंडित के लिए धोती, गमछा एवं 501 रुपये दक्षिणा।
चयनित वैवाहिक जोड़ें :
वैवाहिक जोड़ों का परिचय :
काशीनाथ सरदार (नागाडीह) -संग- गुरुबारी सरदार (बड़ा गम्हरिया)
प्रदीप कर्मकार (हरहरगुट्टू) -संग- रूमा लोहार
(सरायकेला)
सुखदेव पान (चाईबासा) -संग-शकुंतला पात्रा
(चाईबासा)
नवीन कुमार मुंडा (बागुननगर) -संग- सरिता पारिया (सीतारामडेरा)
रवि प्रसाद (रामनगर) -संग- सोनिया मुंडा
AD POST
(रामनगर, कदमा)
सोनू सिंह यादव (सीतारामडेरा) -संग- शिल्पा कुजूर (सीतारामडेरा)
विवेक भुइँया (सीतारामडेरा) -संग- कुंती कुमारी
(सीतारामडेरा)
रंजीत सरदार (पोटका) -संग- रेणुका सरदार
(घाघीडीह)
घनश्याम केसरी (दोंकासाई) -संग- तपस्विनी पात्रा (दोंकासाई)
डोगर पारिया (बरकुंडिया) -संग- कैरिबान सिंह
(हरिणा)
राम पारिया (कुर्सी) -संग- राखी देवगण (बरकुंडिया)
रवि पान (दलकी) -संग- रीना दास
(बड़ा लगिया)
निमाई सबर (खड़ियाकोचा) -संग- मंजरी
(खड़ियाकोचा)
मदन कुमार दास (बड़ा लागिया) -संग- गीता पान
(झींकपानी)
नेदया चटोम्बा (हाट गम्हरिया) -संग- सुरु पूर्ति
(नुवामुंडी)
पत्रकार वार्ता के दौरान समाधान के दिनेश कुमार, पूनम विग, बीना खीरवाल, पूनम साहू, कुलजीत सदाना, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, अंजली सिंह, आशिष गुलाटी, हरजीत भाटिया, सरबजीत सिंह, सुनीता सचदेव, अमिता महेंद्रू समेत संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More