जमशेदपुर -बिरसा मुंडा नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन

337

जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बिरसा मुंडा नगर भवन सिदगोड़ा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा जानकारी दी गई कि मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 3500 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 2991 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों द्वारा 1129 प्रशिक्षणार्थियों को चयनित किया गया। 862 प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक्षा में रखा गया है। 10 दिनों के अंदर जिनका परिणाम घोषित किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम में जेबीएम ग्रुप, टी डी के ग्रुप, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फीम इंडस्ट्रीज, इंटर्न टेक्नोलॉजी, मारुति सुजुकी, मूनलाइट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, यूरेका फॉर्ब्स, होटल अलकोर, कैनेलाइट होटल, नेहा असोसिएट्स, आरएम मैन पावर, वर्धमान मिल्स टेक्सटाइल लिमिटेड, एजिज, नेचुरो एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, टीमलीज कंपनियों द्वारा भाग लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार के मंत्री के विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

ज्ञात हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा कोल्हान प्रमंडल के नगर निकायों को 4623 लाभुकों को नियोजन प्रदान करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसी आलोक में आज से जमशेदपुर अक्षेस द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमे कोल्हान प्रमंडल के नगर निकाय- जमशेदपुर, आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई, कपाली, चाकुलिया, चाईबासा, चक्रधरपुर के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे निर्धनों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से एक “कौशल प्रशिक्षण एवं नियोजन के माध्यम से रोजगार” (ईएसटी&पी) घटक अंतर्गत युवाओं को विभिन्न ट्रेडों यथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, हॉस्पिटैलिटी, कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिकल लॉजिस्टिक्स, गारमेंट मेकिंग, रिटेल, स्वास्थ्य सेवा, ब्यूटी कल्चर, प्लंबर, आटोमोटिव, इत्यादि में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। जिससे युवा वर्ग को समर्थवान बनाकर उनके जीवन में सुधार लाया जा सके।

दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के “कौशल प्रशिक्षण एवं नियोजन के माध्यम से रोजगार” घटक अंतर्गत शहरी गरीबी उन्मूलन हेतु क्षेत्र के गरीब युवक युवतियों को नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाना है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री द्वारा विश्व युवा दिवस- 2019 में झारखंड राज्य में विभिन्न सेक्टरों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए 1,00,000 युवाओं को नियोजन पत्र प्रदान किया जाना है। उक्त आलोक में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेला आयोजित कर प्रशिक्षित युवाओं को नियोजन प्रदान किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More