जमशेदपुर।
गोलमुरी के जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच पूजा कमिटी द्वारा निर्मित माँ काली के भव्य पूजा पंडाल का समारोहपूर्वक विधिवत उद्घाटन सोमवार को संपन्न हुआ। बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, आजसू के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय, जेवीएम जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, युथ इंटक जिलाध्यक्ष अंजनी पांडेय, कांग्रेस नेता बिजेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र प्रसाद, युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष पवन पांडेय, धर्मवीर पांडेय, एजिस से कुणाल मोहंती, सोनू खान ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन संपन्न किया। लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से कमिटी द्वारा भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण कराया गया है। विद्युत साज़-सज्जा भी आकर्षक एवं देखने योग्य है। मौके पर विशेष रूप से पूजा कमिटी के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, संयोजक मंटू तिवारी, अप्पू तिवारी, उमाशंकर सिंह, अंकित आनंद, रत्नेश सिंह, विनोद सिंह, रामेश्वर कुमार , जय सिंह, राजेश सिंह कालू , महाराणा प्रताप सिंह, विवेक पांडेय, निरंजन तिवारी, आशिष पॉल, राज मारवाह, नीरज दुबे, अभिषेक ओझा, प्रवीण प्रसाद समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कमिटी के सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.