जमशेदपुर । प्रखण्ड स्तरीय बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक बैठक प्रखण्ड मुख्यालय सभागार करनडिह जमशेदपुर में बीस सुत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में की गई बैठक का संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री मलय कुमार कर रहे थे, बैठक में बीस सुत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा ने स्थानीय ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में अंचल कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सलगाझुरी श्मशान भूमि का भौगोलिक क्षेत्रफल का सत्यापन कर नक्शा बनाया जाए ताकि उक्त श्मशान भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों पर रोक लगाने में जिला प्रशासन को असुविधा न हो, बैठक में माननीय सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए बाल विकास परियोजना सदर के C.D.P.O श्री सुरुचि प्रसाद ने कहा कि पूर्वी एवं पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में एक भी आँगन बाड़ी केंद्र में सरकारी भवन नहीं है, सभी 188 केंद्र किराये के मकानों में संचालित किया जा रहा है, इस विषय पर निर्देश दिया गया कि विभाग की ओर से टाटा स्टील कम्पनी को भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का पत्र विभाग की ओर से भेजा जाए, बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई ने कहा कि ग्रामीण जलापुर्ति योजना का कार्य जोरों पर चल रही है 1600 घरों में कनेक्शन दिया गया है 25974 का लक्ष्य है, बैठक में उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए BDO मलय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य 783 है एवं 457 कम्पलिट हो गई है जो लक्ष्य का 58 प्रतिशत है, बताया गया कि 30-31 अक्तूबर को सभी प्रकार के पेंशन सम्बन्धी कैंप प्रखण्ड कार्यालय में लगेगा जिसमें सभी पेंशन योजना संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, बैठक में अनुपस्थित रहने वाले खाद्य आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग आदि को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है, बैठक में मुख्य रूप से श्री राम सिंह मुंडा, दिपक निशाद, नीरज सिह, मलय कुमार, राश विहारी चौबे, डा० नवीन चन्द्र सिंह, भागीरथ जी, सुभाष मुण्डा, विजय भुषण जी,मुकुल वर्मा, वीभा सिन्हा, सुरुचि प्रसाद के। अलावा शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, मतस्य, कृषि, सड़क, मनरेगा, समाज कल्याण, के साथ सभी जेई, प्रखण्ड के अधिकारी उपस्थित हुए
Comments are closed.