सरायकेला।
जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में भाटिया बस्ती के पास एक ऑटो को अज्ञात वाहन के भीड़त के बाद उस ओटो का सामने के बस से टकरा जाने टेपो चालक सहित उसमे सवार कई यात्री घायल हो गए। चालक सीट मे बैठे एक किशोर और चालक को स्थानिय लोगो के प्रयास से एम जी एम अस्पताल ले जाया गया। जहां उस किशोर को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । वही दुसरे का इलाज एम जी एम अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति टेपो चालक और मृत किशोर उसका पूत्र है।मृतक की पहचान आशीष कुमार ठाकुर के रुप में की गई है। वह आदित्यपुर के मिरुडीह का रहने वाला है।
बताया जाता है कि आदित्यपुर की मिरुडीह के रहने वाले टेपो चालक अक्षय ठाकुर आज अपने पुत्र को लेकर अपने टेपो से आदित्यपुर स्थित एस टाईप स्थित अपने बहन के घर निकले थे। रास्ते में पैसेजर मिंल जाने के कारण उनलोगो ने अपना इरादा बदल दिया। पहले पैसेजर छोड़ने के लिए बिष्टुपुर की ओर चल दिया। आदित्यपुर के टॉलब्रिज मोड के पास पीछे से अज्ञात वाहन उनके ऑटो को टक्कर मार दी। और उनका टेपो आगे ख़ड़ी बस से को टक्कर मार दी। जिससे वह और उनका पूत्र गंभीर रुप से घायल हो गयास्थानिय लोगो के प्रयास से दोनो पिता- पूत्र को इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल ले जाया गया। जहां पूत्र को मृत घोषित कर दिया। वही पिता अक्षय ठाकुर(45) का इलाज एम जी एम अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दी है।
Comments are closed.