JAMSHEDPUR – 31 को रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लेंगे पाँच हज़ार भाजपा कार्यकर्ता, विधानसभा प्रभारी और संयोजकों की बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर से जुड़े पाँच हज़ार से अधिक कार्यकर्ता 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाली रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। देश की एकता , अखंडता और संप्रभुता का संदेश लेकर भाजपाईयों द्वारा लौह पुरुष को याद किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को साकची स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी विधानसभा प्रभारी एवं संयोजकों संग विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रन फ़ॉर यूनिटी के तहत बारीडीह से टिनप्लेट तक दौड़ होनी है जो पुनः बारीडीह गोलचक्कर पहुँचकर समाप्त होगी। बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाध्यक्ष ने कई सांगठनिक निर्देश भी दिए। उन्होंने बूथ पुनरीक्षण कार्य और फ़ोटो पहचान पत्र हेतु 25 अक्टूबर के अंतर्गत बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर शेष कार्य संपन्न करने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांगठनिक कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने ज़िले से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का स्पष्ट निर्देश है कि संगठन के कार्यों को ससमय पूर्ण न करने वाले ज़िम्मेदार लोगों को फ़ौरन बदल दिए जायें। ऐसे में लापरवाही और अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। बैठक के दौरान पूर्वी विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र सिंह, संयोजक संजीव सिंह, पश्चिम विधानसभा प्रभारी चितरंजन वर्मा , संयोजक मुकुल मिश्रा, पोटका विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता, संयोजक उत्तम भगत, जुगसलाई विधानसभा प्रभारी (शहरी) अनिल मोदी, (ग्रामीण) संदीप मिश्रा एवं संयोजक विमल जालान मौजूद थें।
Comments are closed.