टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियो को हुए बोनस समझौता

45

 

टाटा मोटर्स में 10.50 प्रतिशत बोनस,अधिकतम 31,390 और न्यूनतम 14,490 रुपये मिलेंगे

वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी पे-रोल पर रहने वाले को ही मिलेगा 10.50 प्रतिशत

कंपनी के अस्थायी कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा

 

जमशेदपुर ’ संवाददाता,14 सितबंर

टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के बोनस समझौते पर शनिवार को प्रबंधन और यूनियन ने हस्ताक्षर कर दिए। समझौते के मुताबिक बोनस 10.50 प्रतिशत मिलेगा। यह बोनस उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी कंपनी के पे-रोल में रहेंगे। न्यूनतम बोनस 14,490 तथा अधिकतम 31,390 रुपये मिलेगा। अस्थायी कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा। बोनस की राशि एक सप्ताह के भीतर कर्मचारियों के बैंक खातों में चली जाएगी।

 

31 मार्च तक रिटायर कर्मियों को 8.33 प्रतिशत बोनस

एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 तक की अवधि में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रबंधन 8.33 प्रतिशत के बाद शेष बोनस अगले वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के एवज में अनुदान के रूप में देता है। चूंकि इस लक्ष्य को पूरा करने में उन कर्मचारियों की भागीदारी नहीं होती है, इसलिए उन्हें सिर्फ 8.33 प्रतिशत राशि दी जाती है।

 

पिछले वर्ष से कम मिला

टाटा मोटर्स में पिछले वर्ष 13.30 प्रतिशत बोनस मिला था। इसके तहत न्यूनतम 18,608 तथा अधिकतम 33,280 रुपये मिले थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल न्यूनतम  4,118 रुपये तथा अधिकतम बोनस 1890 रुपये कम मिला है।

 

टीएमएल में सीईओ के सर्कुलर से भेजा गया बोनस

टीएमएल ड्राइव लाइंस में इस बार कर्मचारियों के बोनस पर यूनियन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है। यूनियन में विवाद के कारण यह कदम प्रबंधन ने उठाया है। इसलिए प्रबंधन ने बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजने का निर्णय लिया। टीएमएल ड्राइव लाइंस के सीईओ एम संपत कुमार के हस्ताक्षर से शनिवार को ही सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें 10.50 प्रतिशत बोनस की राशि 20 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज देने की बात कही है।

 

250 कर्मचारी हुए स्थायी

टाटा मोटर्स में बोनस समझौता के साथ ही 250 कर्मचारियों को स्थायी करने पर भी प्रबंधन ने सहमति दी दे है। स्थायीकरण की सभी प्रक्रियाएं एक माह के भीतर पूरी कर ली जाएंगी। 250 में पुराने पूल के सभी 170 कर्मी स्थायी कर लिए जाएंगे। शेष टेक्निकल टेंपररी पूल से 80 कर्मी स्थायी होंगे। पिछले वर्ष भी बोनस समझौते के साथ 250 स्थायी किए गए थे।

 

समझौता पर इन्होंने किए हस्ताक्षर

टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड एबी लाल, जीएम में के मोहन कुमार, कैप्टन पीजे सिंह, सुमंत सिन्हा, संजय वर्मा, मानस मिश्रा, योगेश कुलकर्णी आदि तथा यूनियन की तरफ से महामंत्री चंद्रभान सिंह, शमशेर खान आदि ने हस्ताक्षर किए।

 

बोनस पर उठने लगे हैं सवाल

टाटा मोटर्स में 10.50 प्रतिशत बोनस पर कर्मचारी सवाल उठाने लगे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि आमसभा में स्वयं महामंत्री ने कहा था कि कंपनी 12.50 प्रतिशत बोनस देने को तैयार है, लेकिन हम नहीं मान रहे हैं। लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि बोनस केवल 10.50 प्रतिशत ही मिला।

जी टाउन क्लब में 20 प्रतिशत बोनस

जमशेदपुर:  जी टाउन क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल व रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच 20 प्रतिशत बोनस पर समझौता हुआ. कर्मचारियों को अधिकतम 20,566 रुपये और न्यूनतम 18,207 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. कर्मचारियों को बोनस की राशि 20 सितम्बर को उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से क्लब के महामंत्री कैप्टन अमिताभ और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट बी के डिंडा, महामंत्री ददन सिंह ने हस्ताक्षर किए.

ट्यूब मेकर्स क्लब को मिलेगा अधिकतम 25,354 रुपये

जमशेदपुर: ट्यूब मेकर्स क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच 20 प्रतिशत बोनस पर समझौता हुआ. कर्मचारियों को अधिकतम 25,354 रुपये और न्यूनतम 17,954 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष आशीष अनुपम, सचिव दिनकर आनंद, वाइस प्रेसीडेंट राकश्ेा वर्मा, ज्वाइंट सचिव आशीष कुमार, एक्सक्यूटिव सदस्य पार्था राय और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वाइस प्रेसीडेंट बी के डिंडा, सचिव ददन सिंह, कमेटी सदस्य पलक मैती, बी आर मिश्रा ने हस्ताक्षर किए.

टायो कंपनी में 8.5 प्रतिशत बोनस समझौता

पिछले वर्ष कंपनी को हुआ 75 करोड़ रुपये का घाटा

जमशेदपुर,

टायो रॉल्स में बोनस समझौता हुआ. कंपनी प्रंबधन और टायो वर्कर्स यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते के तहत कर्मचारियों को 8.5 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधितम 40,392 रुपये और न्यूनतम 7,410 रुपये मिलेगा. कर्मचारियों को बोनस की राशि 16 सितम्बर को उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.

टाटा कंपनी में प्रबंधन और यूनियन के बीच 8.5 प्रतिशत बोनस समझौता हुआ. कंपनी में पिछले वर्ष 75 करोड़ रुपये का घाटा होने के बाद भी कर्मचारियों का 8.5 प्रतिशत बोनस हुआ. बोनस समझौता के तहत पुरानी सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 40,392 और न्यूनतम 17,284 रुपये मिलेगा जबकि नई सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 14,485 रुपये और न्यूनतम 7,410 रुपये मिलेगा. बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से के शंकर मरार, ए मित्रा, बी के सिंह, पी डी मंधरा, एस पदमानाभम, ए एस दत्त और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, बी के राय, ए महतो, विजय कुमार, यू के सुबर्णो, एम एल शाह ने हस्ताक्षर किए.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More