गम्हरिया
वेतन की मांग को लेकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल कंपनी के कामगारों द्वारा कंपनी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कामगारों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा विगत अगस्त माह से उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उनके बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। दूर्गापूजा के मौके पर वेतन भुगतान नहीं किया गया है। कामगारों द्वारा धरना-प्रदर्शन किए जाने के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा दोपहर बाद उनके वेतन का भुगतान किया गया। इसके बाद कामगारों ने अपना आन्दोलन वापस लिया। इस मौके पर वंशीधारी महतो, श्रीकांत मंडल, राजेश स्वर्णकार, संतोष पंडित, कालीपदो, दुलाल गोप, अमित महतो समेत कई कामगार उपस्थित थे।
Comments are closed.