संवाददाता,जमशेदपुर,13सितबंर
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हिन्दी दिवस का आयोजन झारखण्ड क्षेत्रीय प्रमुख श्री अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ पुष्पा कुमारी, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग, वीमेंस कॉलेज उपस्थित थी. इस अवसर पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि हिन्दी प्रश्नमंच प्रतियोगिता, आशु भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए श्री सिंह ने बैंक की दैनिक कार्य प्रणाली में प्रकाश डाला तथा स्टाफ सदस्यो को हिन्दी माध्यम से अधिक से अधिक कार्यनिस्पादन करने को कहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री पुष्पा सिंह हिन्दी के प्रति कार्य उदासीनता पर खेद व्यक्त किया एवं कहा कि आज जहां जर्मनी,जापान ,चीन इत्यादि देश हिन्दी की महत्व को स्वीकार कर उस पर शोध कर रहे है वही इसकी जननी देश में इसका महत्व दिनों दिन क्षीण होता जा रहा है. उन्होने नौजवान पीढ़ी से यह आवहान किया कि वे आगे बडः कर हिन्दी के महत्व को पुनर्जीवित करें.
Comments are closed.