पप्पू सरदार ने दिये पीएम राहत कोष में 11 हजार रूपये
संवाददाता,जमशेदपुर,12 सितबंर
जम्मू कश्मीर में आयी बाढ पीडि़तों की सहायता के लिए जमशेदपुर से सर्व प्रथम सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के दिवाने पप्पू सरदार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 हजार रूपये दिये हैं। साकची में चाट की दुकान चलाने वाले पप्पू सरदार ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रूपये का ड्राफ्रट आज उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल को सौंपा। ड्राफ्रट का नंबर 803031 है। उपायुक्त ने ड्राफ्रट लेने के बाद कहा कि सरकार से अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है, इसलिए इस ड्राफ्रट को बैंक के माध्यम से सीधे पीएम नेशनल रिलिफ फंड में जमा करा दें।
डीसी के कहने पर पप्पू सरदार ने पंजाब नेशनल बैंक साकची शाखा से पीएम नेशनल रिलिफ फंड खाता नंबर 0153000100909701 में जमा करा दिया। इस मौके पर पप्पू सरदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ड्राफ्रट माधुरी दीक्षित के नाम पर दिया गया है। मानवता के नाते प्राकृति आपदा के लोगों को मदद करने के लिए सबको आगे आने की बात भी उन्होंने कही। मालूम हो कि पिछले साल उत्तराखंड में भी प्राकृतिक आपदा आयी थी तो जमशेदपुर से सबसे पहले पप्पू सरदार ने ही माधुरी दीक्षित के नाम पर 11 हजार रूपये का ड्राफ्रट प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा था।
Comments are closed.