जमशेदपुर।
जादूगोड़ा स्थित खड़ियाकोचा गाँव में समाधान संस्था की ओर से पौधरोपण किया गया। यह पौधरोपण खड़ियाकोचा गाँव की रहने वाली वृद्धा गौरी सबर के देहावसान के पश्चात उनकी स्मृति में की गयी। गौरी का देहांत हृदयाघात से दिन पूर्व 09 सितंबर को हुई थीं। वे अपने घर की एकमात्र सदस्य थीं। उनके निधन पर संस्था ने भी शोक व्यक्त किया। समय-समय पर संस्था द्वारा गाँव निवासियों के मध्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। गौरी सबर के निधन के पश्चात खड़ियाकोचा निवासियों ने ग्रामीण परंपरानुसार एवं विधिपूर्वक उनका दाह-संस्कार किया। वहीं अंत्योष्टि का ख़र्च समाधान ने वहन किया। बुधवार को स्व. गौरी सबर की स्मृति में पौधारोपण हुआ जिसमें समाधान के अंकित आनंद, संतोष कुमार समेत स्थानीय रघु सबर एवं अन्य खड़ियाकोचा निवासी मौजूद थें।
Comments are closed.