जमशेदपुर।
पुलिस ने विश्वकर्मा पुजा के दिन हुए जुगलकिशोर हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या मृतक की पत्नि के साथ अवैध सबंध के कारण हुई है। वही कदमा पुलिस ने इस मामले में आरोपी रतन पाईक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त किया गया भुजाली और खुन से लगा चादर को जब्त कर लिया है।आरोपी रतन पाईक ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है।
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते 17 सितबंर को सोनारी थाना अन्तर्गत रुपनगर में जुगलकिशोर पाण्डेय के मित्र रतन पाईक घर में घुसकर उस पर भुजाली से हमला कर दिया। इस हमले मे जुगल किशोर पाण्डेय की मौत हो गई। वही उसके पिता चन्द्रेश्वर पाण्डेय ,पत्नि और भाई गंभीर रुप जख्मी हो गया। इस मामले मे पुलिस मुख्यालय-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के मुख्य अभियुक्त रतन पाईक को सोनारी स्थित रुपनगर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर स्वर्णरेखा फ्लेट के पार्क से एक पेड़ के खोडर में छिपाए गए हत्या में प्रत्युक्त किया गया भुजाली एवं खून लगा हुआ चादर बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि अभी जो पुलिस को प्रारभिंक में पता चला है कि यह हत्या के पीछे अवैध सबंध है। आरोपी का मृतक के पत्नि के साथ अवैध सबंध था। इसी का मृतक का विरोध करता था। और यही विरोध मृतक का मौत का कारण बना है।
Comments are closed.