जमशेदपुर।
MGM थाना क्षेत्र के बालीगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी गुलमोहर अपार्टमेंट में हुए वृद्धा की हत्या के मामला पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने उसके पोता सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़ेगए पोतो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।वही हत्या के बाद वृद्धा के पास से लुटे गए गहना को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बात की जानकारी जिले के एस एस पी अनुप बीरथरे ने दी।
इस सबंध में उन्होने बताया कि बताया कि बीते 15 सितंबर को एम जी एम थाना क्षेत्र स्थित न्यू ग्रीन सिटी फ्लैट गुलमोहर अपार्टमेंट नंबर 02 में शकुंतला देवी नामक एक वृद्ध महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतिका के बेटी ने यह सावित्री नायडू के फर्द बयान के आधार पर बिरसानगर थाना क्षेत्र के लोयला B.Ed कॉलेज के सामने रहने वाले निखिल नायडू और हर्षित नायडू के विरुद्ध कांड अनुसंधान कर प्रारंभ किया गया इस कांड के उद्भेदन हेतु पटमदा के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्त के साथ उसके सहयोगी संदीप नायर उर्फ नीलकंठ नायर को उड़ीसा राज्य के बारीपदा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में प्रयुक्त काले रंग की जैन कार मृतिका के शरीर से लिए गए सोने का आभूषण को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ पर इन लोगों ने बताया कि पिता के मरने के पश्चात दोनों भाई की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। इलाज एवं व्यवसाय के नाम पर अपनी दादी के घर जाकर बार बार पैसा की मांग करते थे। लेकिन दादी के द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर उन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी दादी का चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एसएसपी ने कहा कि उन अभियुक्तों के पास से एक सोने का गला का चैन दो पीस सोने का मोटा का पट्टी एक लाल रंग का पेन ड्राइव नगद ₹23000 Samsung कंपनी का दो मोबाइल निखिल नायडू का पासपोर्ट और काला रंग का जनकारी बरामद किया गया है।
Comments are closed.