जमशेदपुर।
मानगो के एम जी एम थाना क्षेत्र में बागुनहातु स्थित न्यू ग्रीन सिटी के गुलमोहर अपार्टमेंट में एक शकुंतला देवी 80 वर्षीय नामक माहिला की हत्या अज्ञात अपराधियो के द्रारा चाकू मार कर दी गई। वही घटना की सुचना पर स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वही शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के वक्त मृतका घर में अकेली थी। आशंका व्यक्त जा रही है कि चोरी करने के उद्देश्य से अपराधी घर में प्रवेश किए होगे। लेकिन वृद्धा के द्वारा विरोध किए जाने के कारण उसकी हत्या कर दी गई होगी।
वही घटना के समय मृतका की बेटी सावित्री देवी अपनी ऑखो का इलाज कराने अस्पताल गई हुई थी।
वही मृतका की बेटी सवित्री देवी ने इस हत्या का आरोप अपने बड़े भाई के बेटो पर लगाया है। उनका कहना है कि संपत्ति को लेकर उऩके बड़े भाई से हमेशा झगड़ा होती थी. उनके बेटो केद्रारा हमेशा जान से मारने की घमकी दी जाती थी।
वही घटनास्थल पहुंचे पटमदा डी एस पी ने बताया कि उन्हे सुचना मिली की न्यू ग्रीन सिटी के गुलमोहर अपार्टमेंट में एक शकुंतला देवी 80 वर्षीय नामक महिला की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही उन्होने कहा कि आरोप की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी
Comments are closed.