संवाददाता.सरायकेला-खऱसांवा,(गम्हरिया)10 अगस्त
गम्हारिया थाना क्षेत्र में चौधरी मेडिकल में हुए पिछले दिनो हुए छेड़खानी मामले को लेकर मेडिकल दुकान के मालिक नवल किशोर चौधरी की गिरफ्तार नही होने से नाराज स्थानिय लोगो ने उषा मोङ के पास टाटा- कांड्रा सङक को जाम कर दिया गया करीब चार घंटे जाम रहने के पश्चात पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगो ने जाम को खाली कराया।
सङक जाम में स्थानिय आदिवासी समुदाय के लोग काफी संख्या में थे। जाम कर रहे लोगो ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी दुकानदार को पकङ नही सकी इस कारण आज २ दिनों अल्टीमेटम के बाद सुबह से टाटा कांन्ड्रा मुख्य संङक को जाम कर दिया है सभी आदिवासी समुदाय घटना आक्रोश में है अपने पारम्परिक हथियार के साथ सभी सङक पर उतरे है और सङक जाम के कारण टाटा-कांड्रा सङक में दोनो ओर से गाड़ियों की लम्बी जाम लग गई ।
गौरतलब है कि मंगलवार को गम्हरिया के चौधरी मेडिकल स्टोर के संचालक ने दवा लेने आई महिला से की गई छेड़छाड़ की गई थी ।इस घटना से आक्रोशित महिला के परिजनों ने जमकर बवाल किया था और दूकान में तोड़फोड़ कर लोगों ने दुकान में रखे समान को भी लुट लिया था। और गम्हरिया पुलिस ने आक्रोशित लोगो को हटाने के उद्देश्य से हल्का बल प्रयोग भी किया था।
Comments are closed.