जमशेदपुर।एचपीसीएल ने रीलर्न फाउंडेशन के सहयोग से झारखंड में एचपीसीएल के स्वच्छता पखवाड़ा (16 अगस्त – 31 अगस्त 2018) के एवंजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया 12000 से अधिक छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली और हाथ धोने के महत्व, शौचालय को साफरखने, उचित अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन आदि के बारे में सीखा। उन्होंने टैगलाइन और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता केसाथ ड्राइंग, पोस्टर, बैग में भाग लिया।आज शाम राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुए।एचपीसीएल के श्री प्रणय कुमार (डीजीएम) मुख्य अतिथि रहे, श्री राहुल डी पाटरे (प्लांट मैनेजर), एचपीसीएल सम्माननीय अतिथि रहे।रीलर्न फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रबल कुमार सेन (ईडीसी के संस्थापक अध्यक्ष, एक्सएलआरआई) ने स्वागत भाषण दिया।सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्राप्त हुए हैं।उन्हें झारखंड की महिलाओं द्वारा निर्मित सुंदर ओढ़नी भी प्रदान की गयी है। उन्हेंरोबो किट के साथ मुफ्त रोबो वर्ग के उपहार कूपन भी वितरित किये गएरीलर्न फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव और संस्थापक ट्रस्टी डॉ. मीता तरफ़दार ने धन्यवाद ज्ञापन किया
Comments are closed.