सरायकेला।भारत संस्कार द्वारा आयोजित आदित्यपुर स्थित राजकीय कृत उडिया मध्य विद्यालय में पहले दिन नगर के लगभग बीस विद्यालयों के बीच चित्रांकन, योग और क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
समारोह का उद्घाटन विद्यालयकी प्रधानाध्यपिका श्रीमती संध्या प्रधान, संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष एस. डी. प्रसाद, रमेश त्रिपाठी, महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता का परिणाम –
चित्रांकन -ग्रुप ए प्रथम
प्रतिमा महतो – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया ।
द्वितीय -आकाश प्रमाणिक ,मिडिल स्कूल, भाटिया बस्ती आदित्यपुर ।
तृतीय – बुधु नायक, विद्या भारती पब्लिक स्कूल गम्हरिया और संध्या कुमारी शर्मा, राजकीयकृत उडिया मध्य विद्यालय आदित्यपुर ।
बी- प्रथम -सुष्मिता दास ,जुस्को स्कूल, बिस्टुपुर ।
द्वितीय – मिशाल कालिन्दी, हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर काण्ड्रा ।
तृतीय -कुमार पियूष राज,बाल संस्कार शाला, आदित्यपुर ।
सी- प्रथम -पिंकी शर्मा, श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल, आदित्यपुर ।
द्वितीय – आर्य, बाल संस्कार शाला ।
तृतीय -नयना श्रीराम इंग्लिश हाईस्कूल ।
योग, प्रथम -सुवर्णा श्रुति, द्वितीय – श्रेया साव,जुस्को स्कूल ।
तृतीय -पायल ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया ।
क्विज -प्रथम- विद्या भारती पब्लिक स्कूल गम्हरिया ।
द्वितीय – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया ।
तृतीय -राजकीय कृत उडिया स्कूल आदित्यपुर ।
कल सामूहिक देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया है ।
Comments are closed.