जमशेदपुर-पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

48
सोमवार को बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगें कांग्रेसी
जमशेदपुर। पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस ओबीसी सेल द्धारा शनिवार को साकची बड़ा गोलचक्कर के पास प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। सुरेन्द ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतीं आसमान को छू रही है। इससे हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही है। मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने कहा कि वर्तमान में महंगाई असमान छू रही है। केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार नीतियां बना रही है। आम आदमी की केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी।
मौके पर राकेश साहू एवं सुरेन्द्र शर्मा ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्धारा 10 सितंबर सोमवार को बुलाये गये भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत बंद में हम उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी घटक दलों के साथ मिलकर बंद को पूर्ण सफल बनायेंगे। हम आम जनता से अपील करते है कि गरीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरजोर समर्थन करें।
इस अवसर पर मुख्य रुप से राकेश साहू, अब्दुल वाहिद अंसारी, मुन्नु मंडल, जवाहर लाल, सोनु कुमार शर्मा, अभिनाश कुमार सिंह, ताविर, धीरज, रवि रंजन कुमार शर्मा, सुरज कुमार यादव, सुशील कुमार, राज किशोर प्रसाद, दीपक गुप्ता, किरण देवी आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More