केरल में आयी आपदा के बाद मित्र हेल्दी ह्युमेनिटी संस्था के द्वारा खाद्य सामग्री और वस्त्र रेड क्रास के माध्यम से भेजा गया केरल
जमशेदपुर
समाज की मदद,सरकारी मदद से अहम योगदान रखती है. जैसे वर्तमान में सामाजिक संस्था किसी भी जरूरत मंद की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर काम करती है. उसी प्रकार प्रशासन को भी सक्रिय होकर काम करना चाहिए. ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके. उक्त बातें झारखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मित्र हेल्दी ह्युमेनिटी संस्था के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर कहे. उन्हें बताया कि शहर के लोगों में एक विशेष बात यह है कि शहरवासी हर पल मदद के लिए आगे रहते है. रविवार को रेड क्रास भवन , साकची परिसर में संस्था की ओर से केरल के लोगों के लिए खाद्य और वस्त्र प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की सचिव स्मिता कुमारी ने बताया कि राहत कोस में सामग्री भेजने का काम मंत्री सरयू राज ने ही शहर में किया था. उसके बाद संस्था राहत सामग्री काे एकत्रित कर उसे भेजने के लिए कार्य शुरू किये. सदस्यों ने अपने स्तर से घूम- घूम कर सामग्री को एकत्रित किये. इस काम में सोशल मीडिया का भी योगदान संस्था को मिला. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रैफ 106 के डिप्टी कमांडेंट वीबी घोष, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और रेड क्रास संस्था के सचिव विजय कुमार सिंह मौजूद थे. इस मौके पर राजकुमार सिंह ने बताया कि मित्र संस्था पिछले एक वर्ष से गांव- गांव में जा कर जरूरत मंद लोगों की मदद करने का काम करती है. संस्था का मुख्य उदेश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है. आज संस्था ने केरल के लोगों के लिए जो भी राहत सामग्री भेजवाने का काम कर रही है. वह प्रशंसनीय है. इस मौक इस मौके पर रैफ 106 के डिप्टी कमांडेंट श्री घोष ने भी कार्यक्रम का काफी प्रशांसा किये.उन्होंने कहा कि आज भी मानवता जिंदा है. मित्र संस्था पूर्व में रैफ 106 के साथ काम कर चुकी है. कार्यक्रम के अंत में दिलेश्वर राव ने सभी सदस्यों के उपस्थित होने को लेकर धन्यवाद ज्ञापन किये. कार्यक्रम काे सफल बनाने में मित्र संस्था के सचिव स्मिता कुमारी, अध्यक्ष सीएच दिलेश्वर राव, प्रभात कुमार, इफ्तेखार अंसारी, राकेश कुमार , गौरव खंडेलवाल, रुपाली कुमारी, विकास , पूजा, पंकज सिन्हा ,सोनी , अखिलेश पांडेय सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
————-
राहत सामग्री के लिए प्रशासन दफ्तरों के आगे बोर्ड लगवाये :
मंत्री सरयू राय ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि शहर में कई एेसे लाेग है. जो कि इस प्रकार के आपदा के दौरान लोगों की मदद करना चाहते है. , लेकिन उन लोगों को राहत कोष राशि या सामग्री कहां जमा करना है. इसके बारे में जानकारी नहीं मिली पाती है. मंत्री सरयू राय ने जिला प्रशासन को सरकारी दफ्तराें के बाहर में राहत कार्य की जानकारी के लिए बैनर लगाने की बात कही.
Comments are closed.