जमशेदपुर।बिरसा मुंडा नगर भवन (टाउन हॉल) सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर कमेटी, सूर्य धाम, सिदगोड़ा के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।*
इस अवसर पर जन्माष्टमी महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे-बच्चियों द्वारा राधा एवं कान्हा की वेशभूषा में अत्यंत मनोरम प्रदर्शन किया गया। इन प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक-सुरक्षा श्री शैलेंद्र कुमार सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल तथा मीडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा 9 माह के नौनिहाल को जो कि नन्हें कान्हा की वेशभूषा से सुशोभित था, उसे गोद में लेकर स्नेह दिया गया।
Comments are closed.