भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा जिन परिवारों के चिराग़ बुझ गयें, उनके लिए दर्द क्यों नहीं उठा ?
● कुछ ‘ख़ास’ लोगों के वोट के लिए ‘आम’ लोगों को परेशान कर रहें बन्ना : दिनेश
● परिवहन विभाग विशेष कैम्प लगाकर ऑटो चालकों के दस्तावेज बनायें
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता के संरक्षण में ऑटो चालकों द्वारा किये गए हड़ताल को “वोट बैंक” पॉलिटिक्स करार दिया। कहा कि कुछ वर्ग विशेष के लोगों के तुष्टिकरण के लिए ऑटो यूनियन के नेता प्रशासन के क़ानून संवत कार्यवाई का विरोध कर रहे हैं। कहा कि बिना लाइसेंस, परमिट और दुरुस्त दस्तावेज़ के ऑटो संचालन करना कदापि सही नहीं है। इसमें राजनीति कर प्रशासन पर दबाव बनाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि यदि ऑटो चालकों को दस्तावेज बनाने में समय लग रहा है, तो परिवहन विभाग से विशेष शिविर लगाकर लाइसेंस निर्गत करने के व्यवस्था की माँग करनी चाहिए थी। राजनीतिक बखेड़ा बनाकर नन्हें स्कूली बच्चों और आम जनता को कठिनाई में डालना निंदनीय है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दावा किया कि कुछ ‘ख़ास’ लोगों को ख़ुश करने के लिए बन्ना गुप्ता ‘आम’ लोगों को परेशान करने पर आमादा हैं। कहा कि अधिकांश ऑटो चालक प्रशासन को सहयोग करने हेतु तैयार हैं। किंतु कुछ नेताओं को भय है कि मुद्दा ख़त्म होते ही उनकी राजनीति भी दम तोड़ देगी,दिनेश कुमार ने कहा कि कुछ ऑटो चालकों की समस्याओं से वे अवगत हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से जगह-जगह स्पेशल कैम्प लगाकर लाइसेंस, परमिट एवं अन्य दस्तावेज़ निर्गत करने की माँग की है ताकि ऑटो चालकों को होने वाली कठिनाईयों का निराकरण अविलंब संभव हो सके। उन्होंने इस आंदोलन को अमानवीय और संवेदनहीन करार देते हुए कहा कि आंदोलन करने वाले नेता उन अभिभावकों की भी सुध लें जिनके नौनिहाल अव्यवस्थित ऑटो परिचलन की बलि चढ़ गयें।
Next Post
Comments are closed.