जमशेदपुर।
शहर मे चलने वाली मिनी बसे , टेम्पो चालक. और स्कूल वैन संचालको के द्रारा हड़ताल पर चले गए। इस कारण शहर में लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। खासकर मंगलवार की सुबल बच्चो को स्कूल पहुंचाने गार्जियन को खुद जाना पड़ा। इसकारण कई सड़के जाम होगई। आदित्यपुर गोलचक्कर. बिष्टुपुर गोलचक्कर, राजेन्द्रविधालय के सामने वाली सडके जाम हो गए।
वही जिला प्रशासन ने इस हड़ताल को गलत ठहरा है । इस सबंध में जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि वाहन के चैकिग मे ंजिला प्रशासन के द्रारा कोई कटौती नही की जाएगी। उन्होने कहा कि हड़ताल से निपटने के लिए शहर मे सिटी बसो का परिचालन चलतेा रहेगा। उन्होने कहा कि जिन वाहन चालको के पास पुरी कागज पत्र है वे निर्भीक हो कर अपनी गाड़ी चलाये। जिला प्रशासन उसे पुर्ण रुप से सुरक्षा देगी।
Comments are closed.