जमशेदपुर। शनिवार को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने स्ट्रीट लाइट प्रबंधन से जुडी कंपनी ईईएसएल के प्रतिनिधियों, नगर प्रबंधक और संबंधित अभियंताओं के साथ स्ट्रीट लाइट की मौजूदा स्थिति की समीक्षा को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में संजय कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों से जेएनएसी कार्यालय को प्राप्त शिकायतों के बारे में कंपनी के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए 1 सप्ताह में सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। हाल ही में शहर के लिए अतिरिक्त 3000 स्ट्रीट लाइटों का आवंटन राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है, उक्त नई लाइटों को आवश्यकता के अनुरूप शहर के विभिन्न इलाकों में एक माह के अंदर अधिष्ठापित करने को संजय कुमार ने कहा है । उक्त सेवा प्रदाता कंपनी के टोल फ्री नंबर को अधिकाधिक प्रचारित करने का भी निर्देश दिया गया । जेएनएसी कार्यालय में भी स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतों के निष्पादन हेतु एक हेल्पलाइन केंद्र खोलने का जिम्मा नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता अमित आनंद को दिया गया। कंपनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार एवं मधुकर कुमार ने विशेष अधिकारी को प्रतिवेदित किया कि रिपेयरिंग का कार्य जारी है किन्तु सोमवार 27 अगस्त से खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में स्ट्रीट लाइट प्रणाली को LED बल्ब में रूपांतरित करने, उसके रखरखाव, शिकायतों के निस्तारण हेतु ईईएसएल कंपनी को सरकार की तरफ से कार्य आवंटित किया गया है।
संजय कुमार ने शहर वासियों से भी अपील की है कि यदि उनके आस पड़ोस में स्ट्रीट लाइट खराब है या ढंग से काम नहीं कर रही है तो वे उक्त सेवा प्रदाता कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 180 3580 पर अपने स्ट्रीट लाइट पोल संख्या के साथ शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के उपरांत यदि कंपनी की ओर से वर्णित स्ट्रीट लाइट को ठीकनहीं किया जाता है तो नागरिक उक्त कंपनी के विरुद्ध अक्षेस कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं ताकि कंपनी पर कार्यवाही की जा सके। मौके पर नगर प्रबंधक रवि भारती, सहायक विद्युत अभियंता अमित आनंद तथा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.